अक्टूबर 13, 2024 4:11 अपराह्न

printer

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग करा रही 700 से अधिक युवाओं को पैराग्लाइडिंग का निशुल्क कोर्स

राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रदेश में पर्यटन विभाग 700 से अधिक युवाओं को पैराग्लाइडिंग का निशुल्क कोर्स करवा रहा है। नैनीताल जिले में भीमताल और देहरादून में मालदेवता जैसे विभिन्न स्थानों पर पैराग्लाइडिंग पर्यटन बढ़ रहा है। नई संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विभाग ना सिर्फ इसके लिए नए क्षेत्र तलाश रहा है, बल्कि स्थानीय युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी दे रहा है।

 

इस तरह साहसिक पयर्टन में अपने कौशल के जरिए युवा ना सिर्फ स्वरोजगार कर सकेंगे, बल्कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।  
इसी क्रम में सरकार की ओर से टिहरी में 15 युवाओं को बेसिक से लेकर गाइडेड पैराग्लाडिंग के पांच अलग-अलग कोर्स कराए जा रहे हैं।

 

पयर्टन विभाग इसमें प्रशिक्षण, रहने, खाने की सुविधा निःशुल्क दे रहा है। विभाग ने पहले चरण में 741 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 124 महिलाएं शामिल हैं।