मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 7:43 अपराह्न

printer

सावित्री ठाकुर ने सरगुजा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया

केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज सरगुजा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्रीपारा स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके बाद श्रीमती ठाकुर ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सुपोषण चौपाल लगाकर महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पोषण के प्रति सजग रहने सलाह दी। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री राजवाड़े भी शामिल हुईं।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला