सावन माह में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। इस दौरान देश के कोने कोने से आने वाले भक्तजन की सुविधा के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर विविध प्रकार के प्रयास कर रहा है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस बार श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक रहेगा। इस अवधि में मंदिर प्रशासन द्वारा गोदौलिया से गेट नंबर 4 और मैदागिन से गेट नंबर 4 तक धाम में दर्शन के लिए आने वाले विशिष्ट, अतिविशिष्ट, वृद्ध, दिव्यांगजन और अशक्त दर्शनार्थियों को ई-रिक्शा से आने की सुविधा दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से संपूर्ण धाम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करते हुए कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है। इस बार एक नई व्यवस्था करते हुए ललिता घाट पर भी जर्मन हैंगर लगाया गया है और जिगजाग की व्यवस्था की गई है। धाम में मेडिकल टीम की भी ड्यूटी सुनिश्चित की जायेगी जिससे किसी आकस्मिकता पर ससमय उचित चिकित्सा मुहैया की जा सके। काशीवासियों का प्रवेश प्रस्तावित नवीन मार्ग होगा । शुरूआत में इसे नेमी दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा । व्यवस्था सुदृढ़ होने के बाद इसे काशीवासियों के लिए खोल दिया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 12, 2024 8:56 अपराह्न
सावन माह में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं
