सावन माह के दौरान शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कांवड़ियों के लिए पंद्रह से अधिक स्थानों पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग भी की जा रही है।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:56 अपराह्न
सावन माह के दौरान शिवभक्तों द्वारा अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक डेढ़ सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई
