सावन माह की आखिरी सोमवारी और राखी का त्यौहार कल है। सोमवारी को लेकर राज्यभर के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर, दुमका के बासुकीनाथ, रांची के पहाड़ी मंदिर और खूंटी के आम्रेश्वर धाम में विशेष तैयारी की गई है।
इधर राखी को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है और बहनें राखी की खरीदारी कर रही हैं।