सावन के पहले रविवार को आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु खूंटी स्थित बाबा आम्रेश्वरधाम पहुंचे और विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती की, विशेषकर रात में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारी की गई थी। एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि रांची समेत बिहार, बंगाल और उड़ीसा से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिनकी सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
Site Admin | जुलाई 13, 2025 8:24 अपराह्न
सावन के पहले रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा आम्रेश्वरधाम में किया जलाभिषेक
