अगस्त 10, 2024 8:27 अपराह्न

printer

सावन के चौथे सोमवार को लेकर प्रदेश के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर

सावन के चौथे सोमवार को लेकर प्रदेश के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं सड़कों पर कांवड़ियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। बदायूं में आज से 12 अगस्त तक सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि बदायूं के कछला गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ के लिए आते हैं, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किए जाने के कारण वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही जिले में सावन के प्रत्येक शनिवार और सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में पहले ही विशेष अवकाश घोषित किया जा चुका है।