मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 6:36 अपराह्न

printer

सावन के आखिरी सोमवार को उत्तराखंड के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की

आज सावन के आखिरी सोमवार को प्रदेश भर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। हरिद्वार, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, समेत अन्य नदी तटों पर स्नान के बाद जल और दुग्ध से भगवान शिव का अभिषेक किया। एकादश ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ में हेली सेवा के माध्यम से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। उत्तरकाशी में बाबा विश्वनाथ, चमोली में गोपीनाथ, हरिद्वार में दक्ष प्रजापति, श्रीनगर में कमलेश्वर महादेव, पौड़ी में क्यूंकालेश्वर महादेव, टिहरी में ओणेश्वर महादेव, देहरादून में टपकेश्वर महादेव में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए थे। नदी तटों पर जल पुलिस भी तैनात की गई थी।