मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2024 8:24 अपराह्न

printer

सावन की पहली सोमवारी पर आज देवघर के बाबा मंदिर समेत राज्यभर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

सावन की पहली सोमवारी पर आज देवघर के बाबा मंदिर समेत राज्यभर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देवघर में सुबह चार बजे बाबा मंदिर का पट खुलते ही कतारबद्ध कांवरियों को अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया गया। इधर, दुमका जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों ने जलाभिषेक किया।

 

राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर, खूंटी के आम्रेश्वर धाम के अलावा रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में स्थापित प्रदेश के सबसे उंचे शिवलिंग पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। इधर, राज्य के स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के कदमा स्थित रंकिणी मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्य की खुशहाली की कामना की।