मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2024 7:36 अपराह्न

printer

सावन की दूसरी सोमवारी पर राज्यभर के शिवालयों में जलार्पण के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है

सावन की दूसरी सोमवारी पर राज्यभर के शिवालयों में जलार्पण के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। देवघर स्थित बाबा मंदिर में सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरु हो गया। जलार्पण के लिए बाबा मंदिर के बाहर भक्तों की पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतार लगी हुई है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर लिया है। जलार्पण का सिलसिला रात दस बजे तक चलेगा।  उधर, दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।

 

इस बीच जिले के उपायुक्त ए. दोड्डे ने आज रुट लाइन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रांची के पहाड़ी मंदिर समेत राज्य के अन्य शिवालयों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।