सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर देवघर में जिला प्रशासन सजग है। बीएड कॉलेज परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने मेले में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, अधिकारी और बाहर से आए पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 10:39 पूर्वाह्न
सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर देवघर में जिला प्रशासन सजग
