सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश भर के शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी की जा रही हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में सावन में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वाराणसी में मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। वहीं कई रूटों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के कारण वाराणसी स्कूल एसोसिएशन ने वाराणसी में सावन के महीने में सोमवार को स्कूल बंद करने का फैसला किया है। इसकी जगह रविवार को स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि बच्चे सहूलियत से स्कूल आ जा सकें इसलिए यह फैसला किया गया है। प्रशासन के साथ पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन भी इस फैसले पर सहमत है। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। बड़ी संख्या में काषी आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि सावन माह के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी प्राप्त हुआ है। बाइट….
पूरे मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि लाइन से श्रद्धालु जो है सुगम दर्शन कर सकें। दो एडिशनल एसपी, चार डिप्टी एसपी टैंक के अधिकारी इसके अलावा पीएससी, पैरा मिलिट्री फोर्स यहां पर तैनात रहेगी पूरे क्षेत्र को कई जोन और सेक्टर में डिवाइड किया गया है। जो में एडिशनल एसपी टैंक का अधिकारी नियुक्त होगा और जो हमारे सेक्टर्स हैं उसमें एसीपी यानी कि डिप्टी एसपी टैंक के अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी होगी, जो संस्टिव प्वाइंट हैं वहां पर हमारे स्पेशल टीम्स हैं पुलिस भी वहां पर क्यूआरटी टीम्स तैनात रहेगी जिनके पास अत्याधुनिक हथियार रहेंगे। इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए महिला पुलिस को भी पर्याप्त संख्या में लगाया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 8:51 अपराह्न
सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश भर के शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी की जा रही हैं