मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 8:09 अपराह्न

printer

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा

सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। ऐसे में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्यां में पहुंचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। 
काशी विश्वनाथ धाम में एक जनवरी से 31 मई तक 2024 तक 2 करोड़ 86 लाख 57 हजार 473 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। सावन के महीने में बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं, ऐसे में मंदिर प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा गोदौलिया से गेट नंबर 4 और मैदागिन से गेट नंबर 4 तक काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले दिव्यांगजनों के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। भक्तों के लिए जगह-जगह एलईडी लगाकर गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जायेगा। साथ ही काशी वासियों को एक अलग गेट से मंदिर में प्रवेश की सुविधा भी दी जाएगी।

काशीनाथ धाम में काशी वासियों के लिए एक अलग द्वार का प्रस्ताव जो मार्च में बोर्ड ने निर्णय लिया था इनको दिया जाएगा इसके लिए व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई है और इसको हम लोग प्रारंभ कर दिया है और इसको जल्दी ही काशी वासियों के लिए किया जाएगा। अभी दर्शनार्थियों के साथ इसको प्रारंभ कर रहे हैं उसके बाद सूचना देकर सभी काशीवासियों के लिए इस द्वार को प्रारंभ कर दिया जाएगा। गेट नंबर चार के बगल नंदू वाला आयुष्य का है वहाँ से  dedicatedly   जो है वो श्रद्धालुओं को अंदर लिया जाएगा।

काशी विश्वनाथ धाम में पूरे देश से भक्त पहुंचते हैं, ऐसे में बहुभाषी कर्मचारी भक्तों की मदद के लिए व्यवस्था में लगाए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला