सावन का पवित्र महीना कल से शुरू हो रहा है और इसकी पहली सोमवारी कल है। देवघर में आज राज्य की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्थानीय विधायक नारायण दास के साथ संयुक्त रूप से राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्रियों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से श्रावणी मेले में आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
उधर, दुमका जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का भी आज पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उदघाटन किया। मंत्री ठाकुर ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मेला क्षेत्र में की गयी है। जरमुंडी विधायक बादल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर हैं।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 9:08 अपराह्न
सावन का पवित्र महीना कल से शुरू हो रहा है और इसकी पहली सोमवारी कल है
