जमैका इस साल के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान, मेलिसा से जुझने वाला है। यह तूफ़ान वर्तमान में 175 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रहा है। आज शाम तक यह ज़मीन पर दस्तक देगा और पूरे कैरिबियाई द्वीप में तबाही मचा देगा।
अमरीका के राष्ट्रीय तूफ़ान केंद्र के अनुसार, मेलिसा केवल 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज शाम तक विनाशकारी हवाएँ और जानलेवा तूफ़ानी लहरें जमैका से टकराने की आशंका है। अगले चार दिनों में जमैका के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मेलिसा तूफ़ान ने हैती और डोमिनिकन गणराज्य में पहले ही चार लोगों की जान ले ली है। बढ़ते बाढ़ के पानी से कई लोगों को बचाया गया है। जमैका सरकार ने किंग्स्टन के कुछ हिस्सों को खाली कराने का आदेश दिया है।