नवम्बर 30, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लगभग 7 करोड़ 43 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया: सरकार

सरकार ने कहा है कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम-यूआईपी के तहत लगभग 7 करोड़ 43 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के बच्चों को 12 जीवन-घातक बीमारियों की रोकथाम के टीके दिए जाते हैं। लोकसभा में कल एक लिखित उत्तर में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि अब तक एक करोड़ 26 लाख टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं, जिसमें लगभग 27 करोड़ 77 लाख टीके की खुराक दी गई हैं।

 

 

सुश्री पटेल ने यह भी बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल ऐप यू-विन ने टीकाकरण सेवाओं की पहुंच और जागरुकता में सुधार किया है। यू-विन में टीकाकरण सेवाओं की पहुंच ‘कभी भी’, ‘कहीं भी’, आयुष्मान भारत हैल्‍थ अकाउंट-आभा और QR-आधारित ई-टीकाकरण प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएँ दी गई हैं। मंत्रालय यू-विन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक व्यापक सोशल मीडिया अभियान भी चला रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला