सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत छत्तीसगढ़ में अब राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 15 अगस्त तक किया जाएगा। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण और राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है। इस दौरान अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी और नवीनीकरण होगा।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में लगभग सतहत्तर लाख राशनकार्ड हितग्राही हैं। अब तक कुल सत्तर लाख छब्बीस हजार से ज्यादा राशनकार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाईल ऐप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा हितग्राही उचित मूल्य की दुकान में भी जाकर राशनकार्ड का नवीनीकरण और ई-केवायसी करा सकते हैं।