मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2024 7:42 अपराह्न

printer

सार्वजनिक पुस्तकालय कर्मियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण और राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय कर्मियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन का छियालीसवां क्षमता निर्माण कार्यक्रम दस से चौदह अगस्त तक रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से लगभग साठ प्रतिभागी भाग लेंगे। देशभर में अब तक पैंतालीस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इसमें पुस्तकालय स्वचालन सॉफ्टवेयर, गुणवत्ता बुनियादी ढांचे, संसाधनों, अद्यतन आईसीटी उपकरणों और तकनीकों, उभरते रुझानों, पुस्तकालय संसाधनों के संरक्षण और आधुनिक पुस्तकालय सेवाओं के प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है।