सरकार ने बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा 52 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक के तीन लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई ऋण आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि ये ऋण आवेदन पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर के बीच स्वीकृत किए गए थे।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एमएसएमई के लिए डिजिटल फुटप्रिंट पर आधारित क्रेडिट असेसमेंट मॉडल पिछले वर्ष शुरू किया था। मंत्रालय ने कहा कि यह क्रेडिट असेसमेंट मॉडल इकोसिस्टम में उपलब्ध डिजिटल रूप से प्राप्त और सत्यापित डेटा का उपयोग करता है और एमएसएमई ऋण मूल्यांकन के लिए स्वचालित प्रक्रियाएं तैयार करता है।