मई 9, 2025 2:14 अपराह्न

printer

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहा – सभी एटीएम और धन निकासी की मशीनें तथा सभी डिजिटल सेवाएं पूर्ण रूप से संचालित हो रही हैं

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहा है कि सभी एटीएम, धनराशि जमा करने की मशीनें, स्‍वचालित नकदी जमा और धन निकासी की मशीनें तथा सभी डिजिटल सेवाएं पूर्ण रूप से संचालित हो रही हैं और आम जनता के इस्‍तेमाल के लिए उपलब्‍ध हैं। एक परामर्श में बैंकों ने ग्राहकों से किसी भी अनधिकृत सूचना पर भरोसाकरने की सलाह जारी की है। बैंकों ने उपभोक्‍ताओं से किसी भी शंका के निवारण के लिए अपनी नजदीकी शाखा में जाने और बैंकों के टोल फ्री नम्‍बर पर सम्‍पर्क करने का आग्रह किया है।