अक्टूबर 6, 2025 9:22 अपराह्न

printer

सारा मुल्लाली चर्च ऑफ़ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं

सारा मुल्लाली को कैंटरबरी का नया मुख्‍य धर्माध्‍यक्ष नियुक्त किया गया है। वह चर्च ऑफ़ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं। उन्‍हें अगले साल जनवरी में कैंटरबरी कैथेड्रल में एक कानूनी समारोह में नियुक्त किया जाएगा। सारा, जस्टिन वेल्बी का स्थान लेंगी।

    प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने औपचारिक रूप से उनकी नियुक्ति की घोषणा की। सुधारों के तहत महिलाओं को यह पद संभालने की अनुमति मिलने के बाद से सारा मुल्लाली 106वीं धर्माध्‍यक्ष होंगी।