मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 5:36 अपराह्न

printer

सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में तीस साल पुराने नदिया पार पुल टूट गया

सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में तीस साल पुराने नदिया पार पुल के टूटने से दो पंचायतों के सत्रह गांव का प्रखंड-मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते महाराजगंज अनुमंडल के देवरिया पंचायत के पड़ाइन टोला के पास गंडकी नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया। बारिश के दौरान पुल का एक पिलर धंस गया जिसके बाद पूरा पुल ध्वस्त हो गया। पुल के गिरने से इस मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया है।