मई 21, 2024 7:24 अपराह्न

printer

सारणः दो राजनीतिक दलोें के समर्थकों के बीच झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत

सारण जिले के छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के पास दो राजनीतिक दलोें के समर्थकों के बीच आज सुबह हुयी झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए छपरा में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।