सारण जिले के छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के पास दो राजनीतिक दलोें के समर्थकों के बीच आज सुबह हुयी झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए छपरा में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
Site Admin | मई 21, 2024 7:24 अपराह्न
सारणः दो राजनीतिक दलोें के समर्थकों के बीच झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत
