मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:23 अपराह्न

printer

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ठगी करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें रायकोना का बहुचर्चित आरोपी और गिरोह का सरगना शिवा साहू भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख रूपये नगद सहित तेरह करोड़ संतावन लाख इकसठ हजार की सम्पत्ति जब्त की गई है। इस मामले में अब तक तेरह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

आरोप है कि पकड़े गए लोगों ने राज्य के विभिन्न जिलों में एजेंटों के       माध्यम से आठ महीने में रकम दोगुना करने का झांसा देकर चार करोड़ रूपय से अधिक की धोखाधड़ी की है।

 

पुलिस ने आज आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही जब्त की गई संपत्ति के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।