श्री मोदी ने कहा कि इस साल लाल किले से उन्होंने एक लाख युवाओं से राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि अब सामूहिक प्रयासों से ऐसे युवा भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चेनाब रेलवे ब्रिज पर 750 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि जिसने भी ये तस्वीरें देखी हैं, उसका दिल खुशी से झूम उठा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस अब एक सामाजिक उत्सव में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तिरंगे के रंग में रंगे सामानों की बिक्री में उछाल देखा गया है। इस अभियान ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया है और यही एक भारत श्रेष्ठ भारत है।
प्रधानमंत्री ने लोगों से कैच द रेन मूवमेंट और एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने देशवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अनुरोध भी किया।