मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 3:04 अपराह्न

printer

सामान्‍य रूप से शुरू हुई संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सरकार और विपक्ष के पांच दिनों के गतिरोध समाप्‍त होने के बाद आज सामान्‍य रूप से शुरू हुई। लोकसभा और राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल और शून्‍यकाल के दौरान सार्वजनिक महत्‍व के मुद्दों को उठाया गया।

 

    लोकसभा में सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने उत्‍तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा और प्रतिष्ठित व्‍यापारिक समूह के विरूद्ध कथित रिश्‍वत के मामलों सहित विभिन्‍न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ समय के लिए वॉकआउट किया। विपक्षी सदस्‍यों ने उन मुद्दों को उठाने की कोशिश की लेकिन उन्‍हें अनुमति नहीं दी गई। अध्‍यक्ष ओम बिरला ने उन्‍हें शून्‍यकाल के दौरान इन मुद्दों को उठाने को कहा।

 

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रविड मुनेत्र कषगम और अन्‍य दलों के सदस्‍यों ने शोर शराबा किया। शून्‍यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि संभल की घटना एक सुनियोजित षडयन्‍त्र है। उन्‍होंने इस मामले में संलिप्‍त पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की।

 

राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे को उठाया और इस मामले में राज्य पुलिस की मनमानी का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि इस घटना में पांच लोग मारे गए हैं और बीस लोग घायल हुए है।

 

समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्‍यों ने इस मुद्दे का विरोध करते हुए राज्‍यसभा से कुछ समय के लिए वॉकआउट किया।