मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:44 अपराह्न

printer

सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार की मौजूदगी में मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां का अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार की मौजूदगी में मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां का अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ। जिसमें मतदान केन्द्रवार पोलिंग पार्टियां और आरक्षित पोलिंग पार्टियों निर्धारण किया गया। पोलिंग पार्टियां निर्धारित मतदान केन्द्रों पर चुनाव करवाने के के लिए  30 मई को रवाना हो जाएंगी। मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभाओं में 2213 पोलिंग स्टेशन हैं।  रैंडमाइजेशन के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार उपायुक्त कार्यालय मंडी के वीसी रूम में उपस्थित रहे। इस दौरान उनके  उनके साथ आरओ मंडी अपूर्व देवगन उपस्थित थे। जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चम्बा और आरसी पांगी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। पर्यवेक्षक ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर वापस आने तक तक पूरी तरह अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव का यह समय सबसे अधिक संवेदनशील होता है और इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें आती है।