छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही पौधों को सहेजने का अभियान भी चलाया जाए। वन मंत्री ने कहा कि पंद्रह अगस्त को ध्वजारोहण के बाद विशेष रूप से पौधारोपण किया जाए। श्री कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में शहीद गुंडाधुर की स्मृति में ‘वन सुरक्षा गुण्डाधुर’ के माध्यम से वनों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच जून को मां को सम्मान देने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान की शुरुआत की थी।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 8:03 अपराह्न
सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण किया जाए: केदार कश्यप