सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम – अलीमको के साथ मिलकर एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर अलीमको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने कहा कि वर्तमान में 78 प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र हैं तथा ऐसे और केंद्रों को खोलने का लक्ष्य है। श्री कुमार ने कहा कि अलीमको ने विकलांग व्यक्तियों के लिए तिपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटी और मोटरचालित ट्राइसाइकिल को शामिल करने की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री दिवाशा केंद्र पहल के अंतर्गत अलीमको ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को छह लाख और दिव्यंगों के लिए 23 लाख सहायक उपकरणों की खरीद की है।