सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय उत्तर प्रदेश के आगरा में आज से राष्ट्रीय समीक्षा कार्यक्रम – चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है। दो दिन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्गों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं के कार्यान्वयन पर विचार विमर्श करना है। बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री, अधिकारी और प्रमुख पक्ष भाग लेंगे।
चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्यमंत्री राम दास अठावले तथा बी. एल. वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य मंत्रालय द्वारा राज्य स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना है।