सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव राजेश अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में सुगम्य यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य समाज में दिव्यांग व्यक्तियों के विकास और उत्थान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस यात्रा में दिव्यांगजन, सुलभता को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों और कनॉट प्लेस जाएंगे। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री अग्रवाल ने कहा कि सुगम्य भारत पहल से कई सरकारी इमारतें, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन दिव्यांगों के अनुकूल बनाए गए हैं।
उन्होंने दिव्यांगजनों को शामिल करके समावेशी समाज सुनिश्चित करने और सार्वभौमिक सुलभता हासिल करने के सरकार के उद्देश्य पर भी जोर दिया।
सुगम्य यात्रा सुलभ भारत अभियान के तहत एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों में सुलभता के बारे में जागरूकता बढ़ाकर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सुलभता और समावेशिता को बढ़ावा देना है।