मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 9:46 पूर्वाह्न

printer

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्‍यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग-डी ई पी डब्ल्यू डी ने निजी संस्थानों और स्टार्ट-अप के साथ 72 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

    सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्‍यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग-डी ई पी डब्ल्यू डी ने दिव्‍यांग व्यक्तियों को सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निजी संस्थानों और स्टार्ट-अप के साथ 72 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा की उपस्थित रहे।

 

    डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दिव्‍यांगों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दिव्‍यांग व्‍यक्तियों में अपार क्षमताएं हैं और उन्हें केवल अवसर प्रदान करने की जरूरत है।