सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आज पंजाब के अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने की।
इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि सात करोड़ से अधिक युवाओं, पांच करोड़ महिलाओं, लगभग 16 लाख शैक्षणिक संस्थानों और 20 हजार मास्टर प्रशिक्षकों की मदद से देश भर में 23 करोड़ से अधिक लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विश्वविद्यालयों में अपने द्वारा बनाए गए संगीत-बैंड का उपयोग नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए करें।
मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि वे एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए नशे की लत से ग्रस्त लोगों को बाहर निकालें। उन्होंने युवाओं नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई।
राज्यपाल कटारिया और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने एनएमबीए पोर्टल 2.0, एनएमबीए मोबाइल एप्लिकेशन, एकीकृत नशा मुक्ति निगरानी प्रणाली- आईडीएएमएस पोर्टल और राष्ट्रीय औषधि सर्वेक्षण पोर्टल का शुभारंभ भी किया।