सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आज जिला सोलन के कल्याण भवन में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने की। अजय कुमार यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार है। वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से हम सब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव पर भी समाज व देश के निर्माण में अपने अनुभवो से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
News On AIR | सितम्बर 30, 2023 7:04 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से जिला सोलन के कल्याण भवन में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया
