नवम्बर 25, 2024 6:48 पूर्वाह्न

printer

साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, हिन्दी और अंग्रेजी में अपने साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में, आज रात साढ़े नौ बजे “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। पेंशन और

पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ध्रुबज्योति सेनगुप्ता, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर विश्वेश्वरन तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और मुख्य विक्रय विपणन अधिकारी गुरुशरण राय बंसल इसमें भाग लेंगे।

 

कार्यक्रम के दौरान श्रोता डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के महत्व, पात्रता और अन्य तकनीकी पहलुओं के संबंध में हमारे विशेषज्ञों से रात साढ़े नौ बजे के बाद टेलीफोन नंबर 011 – 23421050 और 011 – 23314444 पर प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

 

इसके अलावा, श्रोता व्हाट्सएप के माध्यम से 9289094044 नंबर पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं या हैशटैग आस्कएयर के साथ एक्स पर अपने प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला