साने ताकाइची को आज जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है। वह 15 अक्तूबर को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री ताकाइची ने कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी को दूसरे दौर के चुनाव में हराया है। शुरुआती दौर के मतदान में पांच उम्मीदवारों में से किसी को भी बहुमत नहीं मिला था। पिछले महीने प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद यह चुनाव हुआ था।
साने ताकाइची के अलावा, पूर्व एलडीपी महासचिव तोशिमित्सु मोटेगी, मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी, कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी और ताकायुकी कोबायाशी भी चुनाव में प्रत्याशी थे।