मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

साध्वी निरंजन ज्योति ने पश्चिम त्रिपुरा जिले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित प्रदर्शनी देखी

केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्करण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि महिला आरक्षण विधेयक से प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं का राजनीतिक योगदान सुनिश्चित किया है। वह आज पश्चिम त्रिपुरा जिले के मोहनपुर आरडी ब्लॉक में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित प्रदर्शनी देखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विधेयक के पारित होने से महिलाओं में अलग ही तरह का उत्साह है।
   
साध्वी निरंजन ज्योति त्रिपुरा के दो दिन के दौरे पर हैं। इससे पहले, आज उन्होंने मोहनपुर में अमृत सरोवर और पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए एक घर का उद्घाटन भी किया।