भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने चौथी सब-जूनियर अंडर-15 बालक और बालिका राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसका आयोजन सात से 13 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा मे होगा। प्रतियोगिता में 700 से अधिक युवा मुक्केबाज भाग लेंगे। इनमें 13 से 14 वर्ष की आयु के 400 लड़के और 300 लड़कियाँ शामिल हैं। ये 15 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। हाल ही में आयोजित एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप में, भारतीय मुक्केबाजों ने 43 पदक जीते थे।