सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए उप चुनाव में कांग्रेस और तृणुमूल कांग्रेस ने चार-चार सीटें जीती हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने दो सीटे जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी और डीएमके ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। बिहार की रूपौली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को आठ हजार दो सौ 46 मतों से पराजित कर दिया है।
पंजाब में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम आरक्षित विधानसभा सीट जीत ली है। हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ कांग्रेस ने देहरा और नालागढ की विधानसभा सीटें जीत ली है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला और बागदा सीटें जीती है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने अमरवाडा सीट पर जीत दर्ज की है।