सात दिन के राष्ट्रीय शोक के बाद शिमला विंटर कार्निवल का फिर से धमाकेदार आगाज, मशहूर गायक सतिंदर सरताज ने जमाया रंग, लोगों को थिरकने पर किया मजबूर, सीएम सुक्खू ने भी कार्यक्रम का उठाया लुत्फ, अब 8 जनवरी तक चलेगा शिमला विंटर कार्निवल।
सात दिन के राष्ट्रीय शोक बाद राजधानी शिमला में विंटर कार्निवाल का दौर वीरवार से फिर शुरू हो गया। वीरवार की सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सूफी गायक डाॅ. सतिंदर सरताज के नाम रही। पंजाबी गायक की लाइव प्रस्तुति देखने के लिए रिज मैदान पर शाम को स्थानीय लोगों व पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी। सतिंदर सरताज ने भी बड़ी ही गर्मजोशी से एक के बाद एक प्रस्तुतियां देकर स्थानीय लोगों व पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें थिरकने पर मजबूर किया।
शिमला विंटर कार्निवाल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में सतिंदर सरताज की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। सरताज की प्रस्तुति को देखने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ रिज मैदान पहुंचे। सीएम ने भी सरताज की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में सरकार हिमाचल की अतिथि देवो भव की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए विंटर कार्निवाल के माध्यम से पर्यटकों का मनोरंजन कर रही हैं और हिमाचल में उनका स्वागत कर रही है।