मई 13, 2024 7:04 अपराह्न

printer

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की तेरह संसदीय सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत आज प्रदेश की तेरह संसदीय सीटों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। आखिरी सूचना प्राप्त होने तक शाम छह बजे तक जितने भी मतदाता, मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध थे, उनका मतदान कराया जा रहा है। आज प्रदेश की जिन तेरह संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां कुल 1 सौ 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। चैथे चरण के लिए 26 हजार पांच सौ 88 पोलिंग बूथ बनाये गयें थें। शाहजहांपुर जिले के ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिये भी आज मतदान हो रहा है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज शाम पांच बजे तक प्रदेश में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस समय तक खीरी में सर्वाधिक 62.75 प्रतिशत तथा सबसे कम कानपुर में पचास दशमलव नौ एक प्रतिशत मतदान हुआ था। अन्य सीटों पर शाहजहांपुर में 51.52 प्रतिशत, धौरहरा में 62.72 प्रतिशत, सीतापुर में 60.90 प्रतिशत, हरदोई में 55.73 प्रतिशत, मिश्रिख में 54.37 प्रतिशत, उन्नाव में 53.97 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 56.93 प्रतिशत, इटावा में 54.35 प्रतिशत, कन्नौज में 59.05 प्रतिशत, अकबरपुर में 55.22 प्रतिशत और बहराइच में 55.97 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला