राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 3 पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी समेत कई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी चीन के चेंगदू में आज से शुरू हो रहे थॉमस और उबेर कप 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारत ने 27 अप्रैल से 5 मई के बीच आयोजित हो रहे थॉमस और उबेर कप 2024 के लिए 18 सदस्यीय दल भेजा है जिसमें 10 पुरुष और 8 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप की मौजूदा चैंपियन है और उसे ग्रुप-सी में इंडोनेशिया, थाईलैंड और इंग्लैंड के साथ रखा गया है। ताजा समाचार मिलने तक भारत और थाईलैंड के बीच मैच जारी है।
भारतीय महिला टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उनका मुकाबला मेज़बान चीन, कनाडा और सिंगापुर से होगा। आज भारतीय महिला टीम ने कनाडा को चार-एक से हराकर उबेर कप 2024 में अपने विजय अभियान की शुरुआत की।