बैडमिंटन में, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कल रात चीन के हांगचोओ में आयोजित विश्व बैडमिंटन टूर फाइनल्स में कांस्य पदक जीता। सेमी-फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से हार का सामना करना पडा।
हालांकि, भारतीय जोड़ी द्वारा जीता गया यह दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल पदक है। इससे पहले 2018 में, पीवी सिंधु महिला एकल का खिताब जीत कर भारत की एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता बनी थीं।