मई 22, 2024 7:30 अपराह्न

printer

सातवे चरण के मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज

लोकसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद अब छठे और सातवे चरण के मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। अंतिम दो चरणों के मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विविध अयोजन किये जा रहे हैं।

इसीक्रम में वाराणसी में सामाजिक संस्थाओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान का संकल्प दिलाया गया। वहीं गोरखपुर में भी सामाजिक संगठनों ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेष दिया। यहाँ मतदान प्रतिषत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कृश्णा करूणेष की पहल पर डिजटली माध्यम से मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है।