मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 9:22 अपराह्न

printer

सातवें चरण के नांमांकन के आज अंतिम दिन तीन संसदीय सीटों पर कुल 32 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के नांमांकन के आज अंतिम दिन झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर कुल 32 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। दुमका निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 12 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस संसदीय सीट पर अब 22 प्रत्याशी हो गये हैं। वहीं गोड्डा सीट से 13 लोगों ने आज नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या अब 29 हो गयी है। वहीं राजमहल सीट से आज 7 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। इस प्रकार इस सीट पर अब कुल 17 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कल सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी और सत्रह मई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा।