सागर जिले के शाहपुर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। यहां सुबह से पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए आठ से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। तभी मंदिर परिसर में करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभरा कर शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर गिरी, जिससे करीब 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल है।
मुख्मयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। घटना स्थल से जेसीबी की सहायता