मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
सागर जिले के बीना में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1 हजार 574 करोड़ रूपये की राशि प्रेषित करेंगे। डॉ. यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को करीब 332 करोड़ रूपये प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत 24 हजार 499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है।