इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन और बोर्डिंग सेवा देने वाले सिस्टम को निशाना बनाकर किए गए एक साइबर हमले ने लंदन के हीथ्रो, ब्रुसेल्स और बर्लिन सहित कई प्रमुख यूरोपीय हवाई अड्डों पर परिचालन बाधित कर दिया है।
संचालकों ने बताया कि इस साइबर हमले के कारण उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों को रद्द किया गया। ब्रुसेल्स हवाई अड्डे के अनुसार इस हमले के कारण स्वचालित प्रणालियाँ निष्क्रिय हो गई हैं, और केवल मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया ही संभव हो पा रही है।
एक तृतीय पक्ष के आपूर्तिकर्ता ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या के कारण होने वाली देरी की भी चेतावनी दी है। बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग हवाई अड्डे ने भी इस समस्या के कारण प्रतीक्षा समय में वृद्धि की सूचना दी है।