मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 31, 2024 11:25 पूर्वाह्न

printer

साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए आर्थिक अपराध इकाई में एक विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा

 

बिहार में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए आर्थिक अपराध इकाई में एक विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा। एडीजी मुख्यालय ​कुंदन कृष्णन ने पत्रकारों को बताया कि इस कोषांग में आईजी, डीआईजी, एसपी और डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर, दारोगा और पुलिस की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि साइबर अनुसंधान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला का गठन किया गया है, ताकि मामलों की जांच में तेजी आ सके। श्री कृष्णन ने कहा कि प्रदेश में साइबर कमांडों भी बनाया जाएगा। इसमें आईटी और तकनीकी क्षेत्र की डिग्री वाले 176 अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। वहीं, ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पटना में साइबर अपराध की बढ़ती घटना को देखते हुए जिले में चार नए साइबर थाने खोले जायेंगे।