उत्तराखंड में पिछले दिनों साइबर अटैक से पूरा सरकारी सिस्टम प्रभावित हो गया था। इससे निपटने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है। हालांकि अब अधिकांश सरकारी विभागों के साइट्स सुचारू रूप से शुरू हो गए हैं। सभी डाटा सुरक्षित है और साइबर अटैक से कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनंद भरणे व पुलिस उप महानिरीक्षक, एसटीएफ, सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस ने प्रदेश में हुए साइबर अटैक के संबंध में आज देहरादून में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि साइबर अटैक मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दो मेल आईडी मिली हैं, जिस पर जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को आईटीडीए के सर्वर पर हैकिंग संबंधी मैसेज सर्वर के प्रत्येक फोल्डर में प्रदर्शित हो रहा था, जिसमें संपर्क करने के लिए मेल आईडी दी गई थी और भुगतान के बाद डाटा सुरक्षित उपलब्ध कराए जाने से संबंधित मैसेज लिखा था।
अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने एक विशेष दल का गठन किया। इस बीच, आईटीडीए के साइबर विश्लेषकों के साथ वर्तमान साइबर ढांचे को सफलतापूर्वक सुदृढ़ कर लिया गया है।